बंद करे

ईऑफिस

आवेदनकर्ता का सरकारी आईडी कार्ड
आवेदनकर्ता का पैन कार्ड
आवेदनकर्ता का आधार/वोटर कार्ड आदि
कार्यालय का पता प्रूफ बिजली / टेलीफोन आदि
अधिकृत व्यक्ति का सरकारी आईडी कार्ड.

  • PAN के हस्ताक्षर के समान हस्ताक्षर ही Form में करें।
  • तृतीय पृष्ठ कार्यालयाध्यक्ष/ Authorising को भरना है जिसके अंतर्गत वह अपने कार्यालय के समस्त संबंधित आवेदनकर्ता के नाम comma लगा के लिख दें । यह फॉर्म उनके Letter Head पर ही आना चाहिए।
  • कार्यालयाध्यक्ष के अंतर्गत आने वाले समस्त आवेदकों हेतु तृतीय पृष्ठ एवं कार्यालयाध्यक्ष/Authorising Person का Government ID Card मात्र 1 कॉपी ही भेजी जाने की आवश्यकता है।
  • फॉर्म में कोई भी Cutting/सुधार allowed नही है। अतः त्रुटिरहित फॉर्म भरें इस हेतु डाउनलोड किये हुए निर्देश पढ़ने के उपरांत ही फॉर्म भरें।
  • समस्त भरे हुए DSC फॉर्म संलग्नक सहित जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय विकास भवन मैनपुरी को उपलब्ध करा दें।
  • समस्त आवेदनकर्ता अपने आधार नम्बर को अपने मोबाइल न. से लिंक अवश्य करा लें , यदि अभी तक नही कराया है।
  • सरकारी नई ईमेल आईडी निर्माण के लिए संपर्क करें : जिला अर्थ एवं सांख्यकी अधिकारी मैनपुरी 9412236210 तथा धीरज कुमार एन आई सी मैनपुरी किसी तरह की सहायता हेतु टोल फ्री न. 1800111555